बजट: अब केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर को दिए 41 हजार करोड़

जम्मू 1 फरवरी। केंद्र सरकार ने शनिवार को अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज बजट पेश किया है। इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 41000.07 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा गया। बता दें कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर का बजट नहीं बढ़ाया गया है।

जम्मू-कश्मीर को जारी हुए 41000.07 करोड़ रुपये में से 40619.30 करोड़ रुपये रिसोर्स के अंतर को भरने के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में दिए गए हैं। वहीं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रिसोर्स के अंतर को भरने के लिए 101.77 करोड़ रुपये, केंद्र शासित प्रदेश आपदा रिस्पांस फंड में योगदान के लिए अनुदान के रूप में 279 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए 9325 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें से 8897.72 करोड़ रुपये राजस्व व्यय के लिए और 428.01 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। पुलिस के प्रशासनिक व्यय को पूरा करने के लिए उक्त बजट रखा गया है क्योंकि पुलिस ही जम्मू-कश्मीर में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

बता दें कि इस वर्ष के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए वित्तीय सहायता को 42277.74 करोड़ रुपये से संशोधित कर 41000.07 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Spread the word