डीजल चोर गिरोह के मुख्य आरोपी नवीन कश्यप पर पुलिस ने की इनाम की घोषणा
कोरबा 01 फरवरी। कोरबा जिले के गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले मामले में दीपका पुलिस की कार्यवाही जारी है। मामले में करीब डेढ़ महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नवीन कश्यप की तलाश में पुलिस ने अब इनाम की घोषणा कर दी है। कोरबा पुलिस ने नवीन कश्यप की जानकारी देने वाले को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
गत 29 दिसम्बर को दीपका पुलिस ने एसईसीएल गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया था। पुलिस ने पुरुषोत्तम गैंग और नवीन गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा सात आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया और उनसे 67 जरीकेन में कुल 2345 लीटर चोरी के डीजल और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन को बरामद किया गया था। इस घटना में 6 पुलिस कर्मियों की आचरण संदिग्ध होने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में अभी भी कई आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।