स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

कोरबा 24 जनवरी। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में कोरबा के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, विद्युत गृह क्रमांक-01 में जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुक्त नगर निगम श्री आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश नाग शामिल होंगें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मतदाता जागरूकता से संबंधित उद्बोधन भी आयोजित किए जाएंगे।

Spread the word