बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को 90 दिन रख सकेंगे अब एक्टिवेट
नईदिल्ली। TRAI की ओर से सिम की समय सीमा को ले कर नया नियम जारी किया गया है, जिसमें बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को ज्यादा दिनों तक एक्टिवेट रखने की छूट दी गई है। अगर आप फोन में दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि फोन में ड्यूल सिम कार्ड यूजर करने वाले कों न्यूनतम रिचार्ज कराना होगा है, जिससे सिम कार्ड ब्लॉक न हो जाए। इस मामले में ट्राई ने मोबाइल यूजर्स को थोड़ी राहत दी है। यानि अब बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को ज्यादा वक्त तक एक्टिवेट रखा जा सकता है, तो आइए जानते हैं जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल सिम को बिना रिचार्ज के कितने दिनों तक एक्टिवेट रखा जा सकता है।
जियो सिम कार्ड वैलिडिटी
रिलायंस जियो सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रखा जा सकता है। 90 दिनों के बाद सिम को दोबारा एक्टिवेट करना होगा। आपके आखिरी रिचार्ज प्लान के आधार पर इनकमिंग कॉल को एक माह या फिर कुछ हफ्तों के लिए बंद किया जा सकता है। इसके बाद भी अगर सिम कार्ड रिचार्ज नहीं किया जाता है, तो उसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा। साथ ही वो नंबर किसी दूसरे यूजर को दे दिया जाएगा।
एयरटेल सिम कार्ड वैलिडिटी
एयरटेल सिम कार्ड बिना किसी रिचार्ज के 90 दिन या उससे ज्यादा वक्त तक एक्टिवेट रखा जा सकता है। इसके बाद यूजर को 15 दिनों की अतिरिक्त छूट मिलती है। इस दौरान यूजर को रिचार्ज कराना अनिवार्य होता है। ऐसा न करने पर मोबाइल नंबर हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उस सिम को दूसरे को आवंटित कर दिया जाएगा।
वोडाफोन-आइडिया सिम कार्ड वैलिडिटी
यूजर बिना रिचार्ज के अपने सिम कार्ड को 90 दिनों तक एक्टिवेट रख सकते है। वही अगर आप अपने सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं, तो उसमें कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
बीएसएनएल सिम कार्ड की वैलिडिटी
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के सिम को बिना रिचार्ज के सबसे ज्यादा दिनों तक एक्टिवेट रखा जा सकता है। इसे बिना रिचार्ज के करीब 180 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं। यह लंबा प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन होगा, जो बार-बार रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं।