न्यायिक रिमांड पर जेल गए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा
रायपुर 21 जनवरी। कवासी लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले ईडी ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। अब 4 फरवरी को कवासी लखमा को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। इससे पहले ईडी को कस्टोडियल रिमांड मिली थी, जिसमें ईडी ने पूछताछ की थी।
आज कस्टोडियल रिमांड खत्म होने के बाद कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद ईडी ने कस्टोडियल रिमांड लेने से मना कर दिया और ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने की मांग की। कोर्ट ने अब कवासी लखमा को 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
ईडी के वकील ने कहा कि पूछताछ में कवासी लखमा का रवैया बिल्कुल सहयोगात्मक नहीं रहा। उन्होंने सवालों के या तो जवाब नहीं दिये या दिये भी तो घुमा फिराकर दिये। बाद में जरूरत पड़ेगी तो ईडी जेल में या फिर रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी।
दूसरी ओर, कवासी लखमा ने कहा है कि उन्होंने बस्तर की आवाज उठायी, अबूझमाड़ की बातें की, इसलिए उन्हें जेल में भेज दिया। वो बस्तर को छोड़ेंगे नहीं, बस्तर की आवाज आगे भी उठायेंगे।