अवैध शराब के कारनामे रोकने महिला समूह आई सामने, लाहन और गैलन को जलाया
कोरबा 19 जनवरी। सशख्त नारी-सशख्त भारत का नारा केवल पढने-लिखने तक ही सीमित नहीं है। कई मामलों में यह जमीन पर उतरता नजर आ रहा है। तिलकेजा गांव में महिलाओं के समूह ने अवैध शराब के काम में लगे लोगों को पहले अपने स्तर पर समझाया। अधिकारियों को जानकारी दी। कोई असर नहीं होने पर उन्होंने निर्णय लेते हुए महुआ लाहन और अवैध शराब से संबंधित सामान की होली जला दी। होली से कुछ दिनों पहले इस नजारे ने संदेश दिया कि बुराई का नतीजा हमेशा ऐसा ही होता है।
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत तिलकेजा गांव में यह काम यहां की महिला शक्ति ने किया। उरगा थाना में शामिल इस गांव में एक मोहल्ला ऐसा है जहां कई लोगों की सक्रियता महुआ शराब बनाने में दर्ज की गई। लंबे समय से इस गतिविधि को लेकर आसपास के लोग आपत्ति दर्ज कराते रहे। जिला प्रशासन के जनदर्शन तक यह बात पहुंची थी और मांग की गई थी कि सिस्टम के जरिए इस पर रोक लगाई जाए। महिलाओं ने अवैध शराब बनाने और बेचने से उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में चिंता जताई थी और कहा था कि इसके आगामी नतीजे चिंताजनक हो सकते हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई परिणाम हासिल नहीं हुए तो अंतिम बार महिलाओं की ओर से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना देने के बाद उन्होंने आज सुबह अपने स्तर पर निर्णय लेते हुए अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी।
उन्होंने काफी मात्रा में महुआ लाहन को अपने कब्जे में किया जो अवैध शराब बनाने के उपयोग में आने वाला था। इसके अलावा प्लास्टिक गैलन को भी इकट्ठा किया और सबकी उपस्थिति में गांव के मैदान में इन्हें रखकर आग लगा दी। सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी भी यहां लगाई गई थी। तिलकेजा के इस काम की हर तरफ चर्चा हो रही है।