अयोध्यापुरी में घर के बाहर खड़ी वाहन में लगी आग

कोरबा 17 जनवरी। दर्री थानान्तर्गत अयोध्यापुरी जैलगांव बस्ती के में घर के बाहर खड़ी कार में आधी रात को आग लगने से वह जलकर खाक हो गया। रात लगभग 1 बजे आग की लपटे उठने लगी। बताया जा रहा है कि वाहन डिजायर में संबलपुर से विनोद कुमार चौहान के घर में कुछ मेहमान आए हुए थे। इसकी सूचना रात्रि को ही 112 को दे दी गई थी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आकर आग बुझाने का काम करती, तब तक वाहन पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी घर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगने की घटना जिले में हो चुकी है। इसे देखते हुए ऐसे लगता है कि वाहनों में आग लगाने वाले उपद्रवी तत्व सक्रिय हैं। पुलिस को मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

Spread the word