एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा अन्तर्गत ऑगनबाड़ी पालना कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ

कोरबा 16 जनवरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी में पालना योजना के क्रियान्वयन हेतु 12 पालना (आंगनबाड़ी सह क्रेष) केन्द्रों की स्वीकृति प्राप्त हुआ है। इस योजना अंतर्गत पालना केन्द्रो के संचालन हेतु पालना कार्यकर्ता के 12 पद एवं पालना सहायिका के 12 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। नियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 20 जनवरी03 फरवरी तकसीधे अथवा साधारण/पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी में कार्यालयीन दिवसो में प्रातः 10 बजे से 5.30 बजे तक जमा कर सकते है।

इस हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिऐ आवेदन किया जा रहा है। आवेदन पत्र पर पद एवं केन्द्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आवेदिकाओं की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । पालना कार्यकर्ता पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12 वीं एवं पालना सहायिका के पद के लिये 8 वीं होना चाहिये। आवेदन की शर्ते तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी एवं नगर पालिका कोरबा/कटघोरा के सूचना पटल एवं सभी संबंधित वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल पर उपलब्ध है। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Spread the word