सडक सुरक्षा अभियानः कटघोरा और एनटीपीसी में दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी
कोरबा 16 जनवरी। सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी तक कोरबा जिले में विभिन्न कार्य संपन्न होने हैं। ट्रैफिक पुलिस की टीम अलग-अलग स्थान पर कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगी है कि वह नियम पालन करने के साथ दुर्घटना से बचे।
डीएसपी डीके सिंह के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा माह में अलग-अलग आयाम पर काम किए जा रहे हैं। प्रतिदिन हजारों लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस कड़ी में एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय और कटघोरा के गवर्नमेंट बॉयज गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल में कैंप लगाया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। डीएसपी डी के सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर, ईश्वर लहरे, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, कांस्टेबल कृष्णा भारद्वाज , संतोष देवांगन रामसूदन की उपस्थिति शिविर में रही। इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने सडक सुरक्षा जागरूकता के महत्व पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल्स हम सब की सुरक्षा के लिए हैं और इनका पालन करना आवश्यक है। नियम की जानकारी रखना और इन्हें व्यवहार में शामिल करने से बहुत सारी गलतियों को रोका जा सकता है।
उन्होंने स्कूल में सडक सुरक्षा जागरूकता को लेकर कार्यक्रम करने को लेकर यह भी कहा कि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना वर्जित है और नाबालिक को लाइसेंस की पात्रता नहीं होती। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि इस प्रकार का वातावरण तैयार किया जाए जिससे कि विद्यार्थी नियम पालन करने को लेकर अनुशासित रहे और एक श्रेष्ठ नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। दोनों विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और एश्योर किया कि एक अच्छी तस्वीर बनाई जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार की ओर से पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।