वरिष्ठ अधिवक्ता चंदन कुमार श्रीवास्तव का निधन

कोरबा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय व कोरबा जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता चंदन कुमार श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में आज दोपहर 1 बजे दुखद निधन हो गया। वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से इलाज हेतु कोरबा के एक निजी अस्पताल में एडमिट थे। चिकित्सकों की भरपूर कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज दोपहर उन्होंने अंतिम श्वांस ली। अंतिम समय में उनकी धर्मपत्नी व 28 वर्षीय पुत्र उनके साथ थे।

स्वर्गीय चंदन श्रीवास्तव सीएसईबी के रिटायर्ड कर्मचारी श्री मुकेश वर्मा के बहनोई व व्यवसायी श्री अंकित वर्मा के मौसा लगते थे। उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 15 जनवरी को सुबह 9 बजे निवास स्थान से घुड़देवा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।

ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवें।

Spread the word