मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुँची एसएलआरएम सेंटर व वृद्धाश्रम
स्वच्छता दीदियों व वरिष्ठजनो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज
कोरबा 13 जनवरी। जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 32 डींगापुर स्थित एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों व वृद्धाश्रम के वरिष्ठ जनो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, उनके स्वास्थ्य का लैब टेस्ट हुआ तथा आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाई दी गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित है, प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है, तथा यूनिट में स्थित लैब के माध्यम से लोगो की लैब जाँच भी की जाती है, यह आठो यूनिट प्रतिदिन स्लम क्षेत्रों में पहुंच कर लोगो का निःशुल्क स्वाथ्य परीक्षण एवं उनका इलाज करती है। समय-समय पर मोबाईल मेडिकल यूनिट निगम के एसएलआरएम सेंटर व वृद्धाश्रम में पहुंच कर स्वच्छता दीदियों व वरिष्ठ जनो का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज भी करती है।
इसी कड़ी में रविवार 12 जनवरी को डींगापुर कोरबा स्थित एसएलआरएम सेंटर व सर्वमंगला मंदिर के समीप स्थित वृद्धाश्रम में यूनिट पहुँची तथा स्वच्छता दीदियों व वरिष्ठ जनो का स्वास्थ्य परीक्षण, लैब टेस्ट कर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाये देकर उनका निःशुल्क इलाज किया गया।