कोरबा 7 जनवरी। अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपालराय सोनी की कार लावारिस हालत में बालको थाना क्षेत्र में मिली है। हत्या करने के बाद हत्यारे गोपाल राय सोनी की कार लेकर भाग निकले थे, जो आज लावारिश हालत में मिली है। पुलिस को हत्या को लेकर अहम सुराग मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हत्यारे लालूराम कालोनी से सुनालिया ज्वेलर्स के रास्ते फरार हुए थे।

Spread the word