लखमा पहुंचे ईडी दफ्तर, शुरू हुई पूछताछ

रायपुर 3 जनवरी। ढाई हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने पुत्र हरीश कवासी के साथ शुक्रवार को ईडी दफ्तर पहुंचे। उनसे पूछताछ चल रही है। लखमा पिता-पुत्र के अलावा उनके पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन भी ईडी दफ्तर पहुंचे।

आपको बता दें कि भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को ईडी ने समन जारी किया था। कवासी सुबह 11 बजे अपने बेटे हरीश कवासी के साथ ईडी के पचपेड़ी नाका स्थित जोनल दफ्तर पहुंचे। इसके बाद ईडी के अफसरों ने उनसे पूछताछ की।

लखमा ने ईडी आफिस पहुंचने पर मीडिया के सवालों पर कहा कि मैं जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं। सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा और लिफ्ट में चढ़ते हुए केवल राम राम कहते हुए हाथ से टाटा किया। वहीं उनके बेटे हरीश ने भी हाथ हिलाया। इससे पहले कवासी ने कल ही कहा था कि वे ईडी को सब कुछ बता देंगे। हर सवाल का जवाब देंगे। वे यह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस शासन में उन्हें शराब से हुई कमाई का एक रूपए भी नहीं मिलता था। वहीं ईडी ने कल ही एक बयान में कवासी को मिलने वाले 50 लाख रूपए हर महीने कमीशन मिलने के सबूत होने का पुष्टि के रूप में सबूत होने का दावा किया। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस जांच को ही गैरकानूनी बताया था।

Spread the word