सीएम आतिशी ने दाऊद से की बीजेपी की तुलना शिवराज सिंह चौहान की पत्र पर दिया जवाब

नईदिल्ली। शिवराज सिंह की पत्र पर सीएम आतिशी ने जवाब दिया है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है, जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय में हुआ, उतना कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं, मोदी जी से कहिए उनसे बात करें किसानों से राजनीति करना बंद करो। बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गईं।

बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं…, आतिशी पर बरसे शिवराज सिंह, पत्र लिखकर किस बात पर जताई चिंता?वहीं.. इससे पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरम है। चुनाव से पहले पत्र वार चल रहा है। इसका सिलसिला तब शुरू हुआ जब पहले केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखी थी। अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा है।

शिवराज सिंह ने अपने पत्र में लिखा,
मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है। पत्र पोलिटिक्स की शुरुआत केजरीवाल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र से हुई थी। केजरीवाल ने नए साल पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखी है। आप संयोजक ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं।

Spread the word