कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट पहुंचे सीएमडी, खनन गतिविधियों का लिया जायजा

कोरबा 30 दिसम्बर। एसईसीएल सीएमडी डॉ.प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने खदान के नीलकंठ ए एवं बी पैच तथा डिपार्टमेंटल पैच में जाकर माइनिंग ऑपरेशंस का जायजा लिया व मेगा प्रोजक्ट से प्रोडक्शन की समीक्षा की। उन्होंने खदान के डिस्पैच पर चर्चा की तथा उसे और बढ़ाने पर बल दिया। सीएमडी डॉ मिश्रा ने अधिकारियों को आने वाले दिनों में विशेष रणनीति बनाकर खदान के उत्पादन में बढ़ोत्तरी लाने को लेकर निर्देश दिए।

निदेशक ने गेवरा खदान का लिया जायजा
एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास गेवरा मेगाप्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान श्री दास ने गेवरा खदान में कोयला उत्पादन, डिस्पैच एवं ओबी गतिविधियों का निरीक्षण किया। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने खदान की उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की एवं टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेशक (कार्मिक) श्री दास के करकमलों से गेवरा क्षेत्र में तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ हुआ।

प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) ने सभी अनुषंगी कंपनी से आए टीम मैनेजर्स व खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जेसीसी, वेलफेयर, सेफ्टी कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक एस के मोहंती, महाप्रबंधक कल्याण आलोक कुमार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word