तेज रफ्तार बाइक हाईवे पर पलटी, दो गंभीर

कोरबा 18 दिसम्बर। नेशनल हाईवे पर पाली से कटघोरा के बीच एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। इन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पाली में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शिवनंदन टेकाम पिता किताब सिंह टेकाम, निवासी ग्राम ढुकुपथरा और बृजलाल निवासी कपोट पल्सर बाइक क्रमांक सीजी-12 बीओ-5519 पर सवार होकर ग्राम कपोट जा रहे थे कि ग्राम चटुवाभौना के निकट अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और काफी दूर तक घिसटने के बाद रुकी। हादसे में दोनों ही सवारों को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटे आई है।इसकी सूचना हाईवे इमरजेंसी सेवा को दी गई।एंबुलेंस के माध्यम से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने त्वरित चिकित्सा मुहैया कराई लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the word