चौपाटी में जमकर बवाल,पति-पत्नी और वो आपस में भिड़े

कोरबा 18 दिसम्बर। देर शाम चौपाटी में जमकर बवाल मचा, एक महिला ने अपने पति को उसकी कथित प्रेमिका के साथ चौपाटी में देख लिया, इस दौरान व्यक्ति की प्रेमिका ने पत्नी से मारपीट कर जमकर हंगामा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार अपनी कथित प्रेमिका के साथ कोरबा के ओपन थिएटर कार में चौपाटी पहुचे पति का सामना अचानक पत्नी से हो गया। इस दौरान दम्पत्ति में कहासुनी शुरू हो गई। प्रेमिका के चक्कर मे आपा खोए पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। और प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया।पीड़िता के जोर जोर से चिल्लाने पर चौपाटी के लोग हरकत में आए। इस दौरान प्रेमिका ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर पटक दिया। जीससे उसका मोबाइल टूट गया। इस ड्रामा को देखने के लिए लोगों के भीड़ जुट गई काफी देर तक यह ड्रामा चलते रहा,अंत मे तमाशा खत्म होने के बाद पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइस दिया गया।

Spread the word