आबकारी विभाग में फर्जी स्टॉफ का घोटाला, हाजिरी लगाकर पैसा उठाने वाले ने लगाया आरोप

कोरबा 08 नवम्बर। कोरबा में फर्जी स्टॉफ के नाम पर शासन को करोड़ों चूना लगाने का सनसनी खेज आरोप लगाया गया है। यह आरोप हाजिरी लगाकर पैसा उठाने वाले एक शख्स ने लगाया है। खुलासे के बाद आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसी के बीच हडकंप मचा हुआ है।

कोरबा में रहने वाले निकेश सिंह ने खुलासा किया है कि वह निजी कंपनी में पहले से कार्यरत है। उनकी मुलाकात आबकारी विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के लोगों से हुई थी। उनके द्वाराा शहर के राताखार व निहारिका शराब दुकान में सुबह-शाम हाजिरी लगाने के लिए उसे और एक अन्य को तैयार किया गया। इसके एवज में उनके खाते में 25 हजार रूपये हर माह मिलना बताया गया। जिसमें से 5 हजार उन्हें रखना है बाकी 20 हजार रूपये वापस करना होगा। आरोप लगाने वाले निकेश ने बकायदा निहारिका दुकान में पहुंचकर मोबाइल से एबीएस सिस्टम के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाकर दिखाया। उसने साफ किया कि इस दुकान में वह काम करने नहीं जाता, लेकिन उसकी हाजिरी लगाकर रकम खाते में आ जाती है। इस आरोप के बाद विभाग और प्लेसमेंट एजेंसी में हडकंप मचा हुआ है। बरहरहाल आरोप में कितनी सच्चाई है और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Spread the word