कद्दावर कांग्रेस नेता राजा महेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, गवर्नर, स्पीकर, सी एम ने जताया शोक

रायपुर 27 अक्टूबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र बहादुर सिंह का निधन हो गया है। सोमवार देर रात राजधानी के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ काँग्रेस नेता सराईपाली रियासत के राजा महेंद्र बहादुर सिंह का हुआ निधन… 7 बार रहे विधायक…राज्यपाल,मुख्यमंत्री, स्पीकर ने शोक व्यक्त किया

संयुक्त मध्यप्रदेश में मंत्री रहे, सात बार के विधायक, एक बार राज्य सभा सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रहे महेंद्र बहादुर सिंह का निधन हो गया है ।

सरायपाली रियासत के राजा, 96 वर्षीय महेंद्र बहादुर सिंह कोरोना संक्रमण के चलते रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती थे । साल 1957 से महेंद्र बहादुर सिंह कई चुनाव लड़े और जीते । जब कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बनाया तो वे निर्दलीय भी चुनाव लड़े ।

इसी परिवार से पुखराज सिंह व देवेंद्र बहादुर सिंह भी विधानसभा तक पहुंचे ।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ नेता महेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
2016 में महेंद्र बहादुर सिंह ने काँग्रेस छोड़ कर जोगी काँग्रेस प्रवेश की चर्चा भी खूब हुई थी ।

इसपर उन्होंने कहा था कि जोगी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा ना उन्होंने की और ना ही अजीत जोगी ने की इसलिए वे शुरू से आखिरी तक कांग्रेस के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे, उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के शुरू से ही कर्मठ नेता है और आगे भी कांग्रेस में रहेंगे।

वे अविभाजित मध्यप्रदेश में 7 बार के विधायक थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रह चुके है महेंद्र बहादुर सिंह। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री महेंद्र बहादुर सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

Spread the word