अधिकारियों को मोबाईल देने का निर्णय लेकर विवादों में फंसा सीआईएल प्रबंधन

कोरबा 03 नवम्बर। कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर सीआईएल प्रबंधन केवल अधिकारियों को उपहार में मोबाईल देने का फैसला लेकर विवादों में फंस गया है। श्रमिक संगठन इस पर कामगारों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध जता रहा है।

जानकारी के अनुसार कोल इंडिया के 50 वें स्थापना दिवस के मौके पर सीआईएल प्रबंधन ने अधिकारियों को 30 हजार से लेकर 60 हजार रूपए कीमत तक का मोबाईल उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया है। स्थापना दिवस पर निजी व सार्वजनिक कंपनियां अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहित करने के लिए ऐसा करती है, परंतु इस बार कोल इंडिया प्रबंधन का यह निर्णय विवादों में आ गया है। विवाद का कारण कोल इंडिया के विकास मेें बराबर योगदान देने वाले कर्मचारियों को उपहार न देकर केवल अधिकारियों को ही उपहार देना। कोयला मजदूर सभा एचएमएस के अध्यक्ष रेशम लाल यादव निदेश तकीकि को पत्र लिखकर भेदभाव का आरोप लगाया तथा पत्र में पिछले स्थापना दिवस में केवल अधिकारियों को ही पीआरपी, लेपटॉप, कम्बल, चश्मे का रीएंबर्समेंट देने और ग्रेच्युटी देने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच भेदभाव का जिक्र करते हुए कर्मचारियों को भी यथोचितस सम्मान एवं उपहार रूपी मोबाईल देने की मांग की है।

Spread the word