कटघोरा वन मण्डल में फिर हुई बेबी एलिफेंट की मौत, एक पखवाड़े में दूसरी घटना

नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला फिर

कोरबा 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल का है। जहां के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल के गांव लालपुर में हाथी के बच्चे की मौत हो गई है। सुबह केंदई रेंज के लालपुर जगल में बने तालाब के किनारे मिला है।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, हाथी की मौत का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। केंदई वनपरिक्षेत्र में 10 माह के दौरान यह तीसरी हाथी की मौत है। कुछ माह पूर्व केंदई वन परिक्षेत्र के गांव कुल्हरिया में एक मादा हथिनी की दल-दल में फंसने से मौत हो गई थी. साथ ही इसी महीने 17 अक्टूबर को पानी से डूबने से इसी महीने की 5 महीने के हाथी बच्चच की मौत हुई थी आज फिर किसी तरह की घटना सामने आया हुआ है।

Spread the word