बिहार भाजपा ने अपने 2 वर्तमान और 4 पूर्व विधायकव एक पूर्व सांसद को किया पार्टी से बाहर
पटना 24 अक्टूबर. बिहार के चुनावी माहौल में बीजेपी की प्रदेश इकाई ने अपने दो वर्तमान विधायकों सहित सात नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रक्सौल से विधायक अजय कुमार सिंह और बगहा के विधायक आर.एस पांडेय को छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया है. इन दोनों विधायकों ने टिकट कटने के बाद बागी तेवर अपनाते हुए पार्टी के खिलाफ यहां से चुनाव मैदान में हैं.
इसके अलावा पार्टी ने पांच अन्य नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें भी छह साल के निष्काषित कर दिया है. बिहार बीजेपी द्वारा जिन पांच लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमें चार पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद के नाम शामिल हैं.
इन नेताओं पर बिहार बीजेपी ने की कार्रवाई
विश्वमोहन कुमार, पूर्व सांसद, सुपौल
विजय गुप्ता, पूर्व विधायक, सुगौली
प्रदीप दास, पूर्व विधायक, कसबा
विभास चंद्र चौधरी, पूर्व विधायक, बरारी
किशोर कुमार मुन्ना, विधायक, सुपौल
बिहार में बीजेपी 112 और जेडीयू 115 सीटों पर लड़ रहे चुनाव
बता दें कि बिहार में बीजेपी सीटों पर 112 चुनाव लड़ रही है वहीं उसकी सहयोगी जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को नौ सीटें दी हैं जबकि जेडीयू ने भी जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को अपने खाते से सात सीटें दी हैं.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.