श्वेता नर्सिंग होम ने मनाया स्थापना दिवस

कोरबा 07 अक्टूबर। अंचल के पावर हाउस रोड नहर पुल के पास संचालित श्वेता नर्सिंग होम (मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) ने नई चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं के साथ स्थापना के दो वर्ष सफलता पूर्वक पूरे किए हैं। तीसरे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर प्रबंधन ने समस्त कर्मचारी के साथ जश्न मनाया।इस अवसर पर श्वेता नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ. बी.डी. अग्रवाल ने स्थापना दिवस का केक काटकर सबका मुंह मीठा कराया। साथ ही विशिष्ट जनों व कर्मचारियो को उपहार भेंट किए।

इस अवसर पर अस्पताल में ओपीडी पूर्ण रूप से निरूशुल्क रखी गई थी जिसका लाभ बड़ी संख्या में जरूरतमंद नगरजनो ने उठाया।इस अवसर पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश अग्रवाल ने बताया कि शहर के सबसे पुराने इस अस्पताल को आधुनिकतम चिकित्सा सेवाओं से साथ सुविधायुक्त करते हुए 2 वर्ष पूर्व पुनरू स्थापित किया गया। अस्पताल के सफलता पूर्वक संचालन में यहां सेवारत समस्त चिकित्सकों एवं समस्त कर्मचारियो का पूर्ण सहयोग और योगदान मिल रहा है। अस्पताल में समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसका लाभ मिल रहा है। अस्पताल की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं।उक्त स्थापना दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. कल्पना अहिरवाल, डॉ. शरद अनंत, डॉ. यू.एस. जायसवाल, डॉ. हरीश नायक, डॉ. निलेश भट्ट, डॉ. चंदा भट्ट, डॉ. तुलिका बागरिया, डॉ. नवीन राठौर, डॉ. राजेंद्र पॉल, डॉ. श्वेता अग्रवाल, डॉ. अभिताप सिंह, डॉ. अनिल अरोड़ा (पैथोलॉजिस्ट) एवं नगर के गणमान्य जनों ने डॉ. बी.डी. अग्रवाल, सहित प्रबंधन और समस्त कर्मचारियो को बधाई दी।

Spread the word