आश्रमों में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींः तुलेश्वर मरकाम
अस्पताल में भर्ती छात्राओं से मिलने पहुंचे विधायक
कोरबा 03 अक्टूबर। कोरबी चोटिया। जिले में संचालित आदिवासी कन्या आश्रमों में पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि जिले से कोसों दूर ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा संचालित आदिवासी कन्या आश्रमों में विभागीय मापदंड एवं शासन की गाइड लाइन को दरकिनार कर नियमानुसार आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा, दीक्षा एवं उनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी में लापरवाही हो रही है। इसकी निगरानी शासन के उच्चाधिकारियों की है।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कटोरीनगोई में संचालित आदिवासी कन्या आश्रम में 1 अक्टूबर की देर शाम भोजन के बाद लगभग 19 छात्राओं को उल्टी, पेट में दर्द से पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंचे विधायक पाली तानाखार, तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने बच्चों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। विधायक तुलेश्वर सिंह ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों को इलाज के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफीक एवं गोंगपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।