कृपाराम व तिहारिन की स्मृति में शिक्षकों को दिया सम्मान
कोरबा 28 सितंबर। श्रीमती कौशिल्या खुराना व्याख्याता हिन्दी ने अपने स्व. माता-पिता श्री कृपाराम निराला एवं श्रीमती तिहारिन बाई निराला की स्मृति में संगीत एवं कला साधक सम्मान 2024 की शुरूआत की।
ज्ञात हो कि इनके माता-पिता पढ़े लिखे नहीं थे। फिर भी उन्होंने शिक्षा के महत्व को जानकर अपनी बेटी को डबल एम ए तक पढ़ाया। पढ़ा लिखा कर नौकरी के योग्य बनाया। 11 सितंबर 1998 को शिक्षा कर्मी 02 की पद पर कार्यरत हुईं। समाज के लोग शादी ब्याह करने की बात कहते रहे लेकिन माता पिता ने पढ़ाई पर ही ध्यान दिया। श्रीमती खुराना ने अपने पिता स्व. कृपाराम निराला स्मृति सम्मान 2024 के लिए रुपेश चौहान को चुना। श्रीमती तिहारिन बाई निराला स्मृति सम्मान 2024 के लिए सुश्री कंचन मोरे को चुना। केबिनेट मंत्री लखनलाल लाल देवांगन के करकमलों से दोनों शिक्षकों को साल, पुरुष गुच्छ मोमेंटो आदि भेंटकर सम्मानित किया। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को प्रदान किया जायेगा।