ठेका कंपनियों में खदान प्रभावितों को मिलेगा रोजगार, आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित
कोरबा 27 सितंबर। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में कटघोरा विधायक प्रतिनिधि व बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के सदस्य संतोष राठौर द्वारा बीते दिन कुसमुंडा प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र के खदान प्रभावित किसानों को ठेका कंपनियों में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर 26 सितंबर को खदान बंद की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और जीएम माइनिंग पी. मुखर्जी के नेतृत्व में गेवरा बस्ती के ग्रामीणों, एसईसीएल और ठेका कंपनी के अधिकारियों के बीच कुसमुंडा कार्यालय में बैठक आहूत की गई।
जिसमें सभी ठेका कंपनी द्वारा लगभग 150 लोगों को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर ने बताया कि बैठक में कुसमुंडा प्रबंधन के साथ-साथ कुल 6 ठेका कंपनी के अधिकारियों के साथ गेवरा बस्ती क्षेत्र के किसानों की बैठक हुई, जिसमें एक सप्ताह के भीतर 15 और महीने पर में कुल 20 और आगे आने वाले नवंबर, दिसंबर माह में लगभग 150 किसानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद 26 सितंबर को खदान बंद आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है। श्री राठौर ने आगे बताया कि खदान क्षेत्र के प्रभावितों को रोजगार देना प्रबंधन की प्राथमिकता है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि आमलोगों को होने वाली समस्याओं को हम उठाएं और उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़े और इसी में सभी का हित जुड़ा हुआ है।अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन से हम सभी संतुष्ट है, आगे अगर आश्वासन पर वादाखिलाफी होती है तो फिर आंदोलन किया।