बालको में प्रदूषणः सर्वे का काम हुआ पूरा, प्रशासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
प्रभावित परिवारों ने की थी सर्वे की मांग
कोरबा 26 सितंबर। कोरबा जिले में स्थापित वेदांता समूह की कंपनी बालको के 1200 मेगावाट और 540 मेगावाट संयंत्र से प्रभावित परिवारों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। राजस्व विभाग की टीम ने 85 परिवारों का सर्वे किया है। संयंत्र से प्रभावित परिवारों ने प्रदूषण का हवाला देकर सर्वे की मांग की थी।
इसके आधार पर कोरबा के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने सर्वे टीम का गठन किया था। इसमें बरपाली तहसीलदार सत्यपाल राय, अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा अमृत केरकेट्टा, राजस्व निरीक्षक पुरुषोत्तम धाकड़े, राजस्व निरीक्षक खेलनराम सूर्यवंशी, पटवारी रिस्दा लेविन पटेल और राजेंद्र साहू को शामिल किया गया था। टीम ने न्यू शांति नगर रिंग रोड बस्ती पहुंचकर 85 परिवारों का सर्वे किया, जो बालको के कोल यार्ड से प्रभावित बताये जा रहे हैं। सर्वे के आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देगी, इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।