डिप्टी कलेक्टर से वाहन चालक तक 27/9 को रहेंगे हड़ताल पर
शिक्षक, बाबू, पटवारी, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर और सफाई कर्मी भी काम बंद रखेंगे
कोरबा। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को मोदी की गारंटी के चुनाव में किए गए वादों को लेकर याद दिलाते हुए संगठन के लोगों ने कहा केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि की जीपीएफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर 27 सितबर को कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री साय के आस्तीन में पल रहे हैं साँप https://newsaction.co.in/archives/102735
वही प्रेसवार्ता में संयोजक के आर डहरिया, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, महासचिव तरुण राठौर, कोषाध्यक्ष राम कपूर कुर्रे व अन्य मंच पर मौजूद रहे। वही संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को 27 सितबर को आहूत कलमबंद- कामबंद हड़ताल में शामिल होने अपील की है।
सम्बधित चार सूत्रीय मांग इस प्रकार है-
1. जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत लंबित महगाई भत्ता एवं जुलाई 2019 से अनियमित D.A. का एरियर कर्मचारी के GPF खाते में समायोजन करें।
2. केन्द्रिय कर्मचारियों के समान गृहभाड़ा भत्ता दें।
3. चार स्तरीयसमयमान वेतनमान दें।
4. 240 के स्थान पर 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण करें।