ओबीसी महासभा की बैठक में मशाल रैली को लेकर तैयार की रूपरेखा
कोरबा 24 सितंबर। ओबीसी महासभा जिला कोरबा की बैठक आर.एन. श्रीवास के आवास पर आयोजित की गई। इसमें 29 सितंबर को होने वाली को मशाल रैली पर चर्चा की गई। बैठक में ओबीसी महासभा जाति जनगणना में ओबीसी के लिए अलग से कालम जोड़ कर जल्द कराने, छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने और ओबीसी से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
उक्त मुद्दों पर रैली निकालकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासभा की अगली बैठक 26 सितंबर को होगी। मशाल रैली के माध्यम से कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान ओबीसी महासभा के संरक्षक प्यारेलाल चौधरी, अध्यक्ष नकुल राजवाड़े, महासचिव एम.एल. यादव, दयाशंकर साहू, योगेश साहू, आर.एन. श्रीवास, विवेक यादव, बलराम साहू, अमरनाथ कौशिक, गोकुलदास महंत, रोहित राजवाड़े, सत्येंद्र गिरी गोस्वामी, दामोदर राजवाड़े, कमल प्रसाद जोगी, रामनरेश पटेल, राम, ललित कुमार श्रीवास, नारायण साहू, सुभाष डडसेना अशोक कुमार साहू, अशोक दास महंत उपस्थित थे।