नदी व जलाशयों में पूर्वजों को दिया जा रहा तर्पण
कोरबा 19 सितंबर। आश्विन कृष्ण पक्ष की शुरुआत के साथ पितृपक्ष की उपस्थिति में हिंदू समुदाय अपने पूर्वजों को श्रद्धा पूर्वक याद कर रहा है। नदी ,जलाशय के अलावा घरों में भी इस प्रक्रिया की पूर्ति की जा रही है। एक पखवाड़ा तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष में परंपरागत रूप से दिवंगतजनों का स्मरण किया जाता है। प्रतिदिन स्नान के साथ इस विधान को पूरा करना होता है जबकि अवसान तिथि के हिसाब से श्रद्धा दिवस को कई और औपचारिकता पूरी की जाती हैं।
पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के तौर पर श्राद्ध पक्ष को देखा जाता है। पितृपक्ष की शुरुआत के साथ कोरबा और आसपास के क्षेत्र में स्थित जल स्रोतों में सुबह-सुबह इस प्रकार के नजारे देखने को मिल रहे हैं। अनेक स्थानों पर पुरोहितों को विधान की पूर्ति करने का उत्तरदायित्व मिला हुआ है।