एसईसीएल के कार्मिक निदेशक दास ने किया गेवरा क्षेत्र का निरीक्षण
कोरबा 19 सितंबर। बुधवार को एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास गेवरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के नेहरू शताब्दी केंद्रीय अस्पताल में चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास डीएवी स्कूल गए जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गयी एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं एवं स्कूल के परीक्षा परिणाम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। निदेशक (कार्मिक) श्री दास ने क्षेत्रीय प्रबंधन से चर्चा करते हुए ह्यूमन-सेंट्रिक एप्रोच के साथ कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ीं सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा हमारे खनिक हमारी कंपनी के आधार स्तम्भ हैं और उनके कल्याण के लिए काम करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने गेवरा क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति के साथ भी बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्री दास गेवरा खदान भी गए एवं टीम से चर्चा कर खदान की उत्पादन-उत्पादकता एवं खनन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती साथ रहे।