एसकेएमएस कार्यकर्ता करेंगे आंदोलन
कोरबा 15 सितंबर। एसकेएमएस कोरबा एरिया की बैठक में निर्णय लिया गया कि इकाई की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जाये। इकाई के पदाधिकारी अपने क्षेत्र में बैठक लेकर मांग पत्र तैयार करें और समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाये।
कोरबा एरिया के महामंत्री धर्मा राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोयला कामगारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना जरूरी हो गया है। कई ऐसे मामले है जो काफी दिनों से लंबित है। बैठक को अध्यक्ष मनीष सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संगठन की सदस्य संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक सदस्य एसकेएमएस में बने है। कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में उज्जवल बेनर्जी, राजीव श्रीवास्तव, कृष्णा तिवारी, अशोक परिहार, प्रमोदधर दीवान, राजेश पाण्डेय, एनके साव, एके झा सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।