हाथियों के कुनबे में एक सदस्य की हुई बढ़ोत्तरी
कोरबा 12 सितंबर। कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में सक्रिय 48 हाथियों का समूह अब बढ़ गया है। कारण यह है कि एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया है। कुछ दिनों तक समूह के सदस्य उसकी निगरानी और सुरक्षा करेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि इसके चलते आसपास के इलाके में उत्पात कुछ कम हो सके।
बताया गया कि मादा हाथी ने कल दंगघोरा पहाड़ रोदे में शावक को जन्म दिया। इस बारे में अपने सिस्टम के जरिए वन विभाग को खबर हुई। वन्य प्राणियों के व्यवहार को लेकर अध्ययन करने वाली टीम ऐसे मामलों को लेकर सचेत रहती है इसलिए मौजूदा विषय को लकर उसने इलाके में निगरानी बढ़ाई है। बताया गया कि शावक को बेहतर स्थिति तक लाने के लिए उनका कुनबा कई प्रकार की प्राथमिकताओं पर काम करता है। चलने लायक होने के बाद ही उसका मूव्हमेंट यहां से हो सकेगा। इस दौरान उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति समूह अपने हिसाब से करता है। वन्य प्राणी अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट बताती है कि स्वाभाविक रूप से हाथी इस प्रकार की परिस्थितियों में काफी ढले हुए होते हैं और वे आसपास के क्षेत्र में ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते जिससे असामान्य स्थितियां पैदा हो।