जिस थाली में खा रहे, उसमे ही कर रहे छेद.. वेस्ट डंप को लेकर शराब कर्मचारियों और नगर पालिका में मतभेद

शराब के साथ परोसी जा रही बिमारी और दुर्गन्ध

ग्राहकों ने किया किनारा, राजस्व में आई भारी गिरावट

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली. नगर से लगे रेहूटा गांव में स्थित शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी इन दिनों खासे परेशान है और इनकी परेशानी का कारण है नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का उदासीन रवैया और लापरवाही. शराब दुकान कर्मचारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेहुंटा गांव में स्थित शासकीय शराब दुकान के आसपास नगर पालिका द्वारा पूरे शहर से इकट्ठा किए गए कूड़े कचरे को लाकर डंप किया जा रहा है जिससे पूरे परिसर सहित आसपास के इलाके में भारी बदबू और गंदगी फैली हुई है. इससे शराब दुकान के कर्मचारी सहित यहां पहुंचने वाले मदिरा प्रेमी खासे परेशान रहतें हैं. यही नहीं गंदगी के चलते कर्मचारियों सहित आम नागरिक और ग्रामीणजन कई प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ रहे है.

इस समस्या को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को कई बार शिकायत कर परिसर में डंप किए गए कूड़े कचरे को कहीं अन्यंत्र डंप किए जाने निवेदन किया गया है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. हताश होकर शासकीय शराब दुकान के कर्मचारियों ने अब जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर हो रही परेशानियों से अवगत कराया है. कलेक्टर के द्वारा उक्त ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों सहित आम जनता को हो रही परेशानी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है.

वहीं जानकारी मिली है कि नगर पालिका द्वारा शासकीय शराब दुकान परिसर सहित आसपास शहर से इकट्ठा किए गए कूड़े कचरे को डंप करना जारी है जिससे उठाने वाली बदबू और परिसर में फैली हुई गंदगी के चलते आम लोग इस शराब दुकान में जाना पसंद नहीं कर रहे है. इसके चलते शराब बिक्री में भारी गिरावट आ रही है जिससे शासन को भी राजस्व की भारी हानि हो रही है. अगर समय रहते इस समस्या का निराकरण नही किया गया तो आने वाले दिनों में शासकीय शराब दुकान सिर्फ एक शो पीस बनकर रह जाएगा और आम जनता इस रास्ते से गुजरना भी पसंद नही करेगी.

Spread the word