भाजपा नेता के बेटे ने पार्टी के लिए किया आर्केस्ट्रा की दो युवतियों के अपहरण, 6 बंदी
पुलिस ने दो कार, पिस्टल और कारतूस जप्त किया, 6 गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले के रामकोला थाने के गोबरही चौराहे पर आर्केस्ट्रा की दो लड़कियों को अगवा करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों ने आर्केस्ट्रा वालों को फोन करके कहा था कि बर्थडे पार्टी को रंगीन बनाने के लिए दो लड़कियां चाहिए. जब संचालिका ने मना किया तो भाजपा नेता के बेटे ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर दो लड़कियों को बंदूक की नोक पर उठा लिया और उनके साथ बर्थडे पार्टी में बदसलूकी की.
बताया जा रहा है कि दबंगों ने पहले आर्केस्ट्रा संचालिका को फोन करके दो लड़कियों की मांग की. संचालिका ने जब इंकार किया तो दबंग घर पहुंच गए और लड़कियों को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद ये दबंग कप्तानगंज थाने के सोहनी गांव में चल रही बर्थडे पार्टी में पहुंचे, जहां उन्हें पकड़ा गया. पुलिस ने लड़की को अगवा करने में प्रयुक्त दो कारें और तीन असलहे एक रिपीटर, दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम नागेंद्र यादव पुत्र कुशहर यादव, अश्वन सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह, कृष तिवारी पुत्र काशी तिवारी, आर्थक सिंह पुत्र आदित्य प्रताप सिंह, अजीत सिंह पुत्र बृजनारायण सिंह और डॉ विवेक सेठ है. आरोपियों में शामिल आर्थक सिंह भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है. बता दें कि आदित्य प्रताप सिंह बीजेपी से विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले की हाटा विधानसभा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला था.
रात में ही पुलिस ने लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया और आरोपी 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें एसपी ने मामले की पूरी जानकारी दी. एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के कुछ घंटों में ही पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की और लड़कियों को सुरक्षित घर लौटाया. पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.