प्लांट मे चोरी करने वाले आरोपी, मास्टरमाइंड सुरक्षागार्ड एवं चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

कोरबा पुलिस की अवैध कबाड़ रखने एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही

दर्री के फर्टिलाईजर जंगल झाड़ियो मे छुपाकर रखता था चोरी किये हुए लोहे का कटा हुआ स्क्रैप

दर्री के कबाड़ दुकान को तहसीलदार एवं पटवारी के द्वारा सील बंद की कार्यवाही की गई

नाम पता आरोपीगण

(1) जन्नू प्रसाद कुर्रे पिता स्व. रामप्रसाद कुर्रे उम्र 42 वर्ष साकिन नीलगिरी बस्ती थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
(2) कोमलपाटी नागराज पिता स्व. कोमलपाटी नागेश उम्र 23 वर्ष साकिन लाटा जमनीपाली थाना दर्दी जिला कोरबा (छ.ग.)
(3) प्रकाशकुंज साहू पिता आनंद राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन जमनीपाली पुरानी बस्ती थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
(4) अनमोल धारिया पिता महेत्तर धारिया उम्र 30 वर्ष साकिन जेलगांव चौक जमनीपाली थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
(5) सतीश यादव पिता बुआमल यादव उम्र 19 वर्ष साकिन श्यामनगर लाटा थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
(6) बादल कुमार सारथी पिता अमृत लाल सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम जटगा चौकी जटगा थाना पसान हा.मु. साडा कॉलोनी जमनीपाली थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)

कोरबा 10 सितंबर. प्रार्थी चंदन कुमार मिश्रा ने दिनांक 09.09.2024 को थाना दर्री मे रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 05.09.2024 को दोपहर लगभग 03:00 बजे बंद पड़े बी.सी.पी.पी. प्लांट दर्री मे लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 100 कि.ग्रा. कीमती लगभग 30,000/- रूपये को कोई चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान दर्री पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए अटल आवास लाटा दर्री के बादल कुमार सारथी एवं सतीश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनके द्वारा सुरक्षागार्ड कोमलपाटी नागराज, प्रकाशकुंज साहू, सुरक्षा सुपरवाईजर अनमोल धारिया के कहने पर अटल आवास के नाबालिक लड़को के साथ मिलकर बी.सी.पी.पी. प्लांट दर्री मे चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी किये गये सामान को नीलगिरी बस्ती निवासी जन्नू कुर्रे तथा उसके पुत्र शंभु कुर्रे कबाड़ी वाले के पास बेच देना बताया गया।

मामले मे कबाड़ी संचालक जन्नू कुर्रे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर चोरी का खरीदा गया लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 60 कि.ग्रा. को फर्टिलाईजर के जंगल मे छुपाकर रखना बताए जाने पर उक्त लोहे का कटा हुआ स्क्रैप 60 कि.ग्रा. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद में समस्त आरोपीगणों की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में जन्नू प्रसाद कुर्रे के कबाड़ी दुकान को तहसीलदार दर्री एवं पटवारी के द्वारा गवाहों की उपस्थिति में सील बंद किया गया।

दीपका में अवैध तरीके से ट्रक एवं कैंपर में लोड हो रहे कबाड़ को पुलिस ने किया जप्त

थाना दीपका को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर की ट्रक क्रमांक CG 07-CA- 4545 और कैम्पर क्रमांक CG 12-AQ-4928 में लोहा कबाड़ सामान लोड हो रहा है तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया। आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर मौके पर जाकर तस्दीक करने पर ट्रक कमांक CG 07-CA-4545 और कैम्पर कमांक CG 12-AQ-4928 में लोहा कबाड़ सामान लोड करवाया जा रहा था। दोनो वाहनों के चालक से पूछने पर ठीक से जवाब नही दिया गया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक कमांक CG 07CA-4545 में लोड लगभग 8 टन लोहा कबाड़ सामान तथा कैम्पर कमांक CG 12-AQ- 4928 में लोड लगभग 2 क्विंटल लोहा कबाड़ सामान भरा हुआ मिला। ट्रक एवं कैम्पर के ड्रायव्हर से उसमे लोड सामान के दस्तावेज होने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नही होना मौखिक रूप से बताने पर दोनो में लोड लोहा कबाड़ सामान चोरी की संपत्ति होने या किसी अपराध किये जाने का संदेह होने पर धारा 106 BNSS के अंतर्गत ट्रक कमांक CG 07-CA-4545 में लोड लगभग 8 टन लोहा कबाड़ सामान कीमती 240000 रू. व कैम्पर कमांक CG 12AQ-4928 में लोड लगभग 2 क्विंटल लोहा कबाड़ सामान कीमती लगभग 6000 रू. जुमला कीमती 1346000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

Spread the word