हाथी समस्या नियंत्रण के लिए कुछ नहीं किया कांग्रेस और भाजपा सरकार ने
पत्रकारों से बातचीत में बोले नेता प्रतिपक्ष चरणदास
कोरबा 08 सितंबर। शक्ति क्षेत्र से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाटा चरण दास महंत आज कोरबा प्रवास पर हैं उन्होंने अपने बंगले पर मीडिया से बातचीत की उन्होंने आरोप लगाया कि कोरबा जिले में हाथी समस्या पर नियंत्रण के लिए ना तो हमारी (पिछली कांग्रेस) सरकार ने कुछ किया और ना ही वर्तमान सरकार कुछ काम कर रही है। हाथियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें काफी नुकसान हो रहा है यह सामाजिक और मानवीय दुख का विषय है।
कई विषयों पर उन्होंने पत्रकारों से संवाद किया। डॉ महंत ने बताया कि स्वयं मंत्री रहते हुए उन्होंने हाथी समस्या को लेकर बार-बार विषय रखा और इसके नियंत्रण को लेकर प्रयास करने पर जोर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योगों से की जा रही अवैध वसूली और इस बारे में प्रदेश के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा जताई की चिंता को लेकर कहा की इस प्रकार के काम रुकनी चाहिए। हो सकता है कि अगले चुनाव के लिए चंदा की व्यवस्था की जा रही हो। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सांसद विजय बघेल और बृजमोहन अग्रवाल के हवाले से इस बात को भी कहा की छत्तीसगढ़ सरकार कैसे चल रही है, यह समझ से बाहर है। सामान्य तौर पर नई सरकार बनने पर तौर तरीके नए होते हैं और व्यवस्था को बदला जाता है। लेकिन यहां चीफ सेक्रेटरी लेकर पुलिस और विभिन्न विभाग के अधिकारी जस के तस है। इससे ऐसा लग रहा है कि सरकार छत्तीसगढ़ के बजाय दिल्ली से संचालित हो रही है। इस मौके पर स्थानीय मेयर राजकिशोर प्रसाद और वरिष्ट कांग्रेस नेता हरीश परसाई भी उपस्थित थे।