राजनांदगांव में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल सांसद संतोष पाण्डेय

शिल्पकार की तरह शिक्षक गढ़ते हैं बच्चों का भविष्य-सांसद श्री संतोष पाण्डेय

बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया अभिनंदन

राजनांदगांव 06 जुलाई 2024। सांसद श्री संतोष पाण्डेय पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान महापौर श्रीमती हेमा देशमुख विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश तथा सायकल का वितरण किया गया और विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने सभी बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिस प्रकार छैनी हथौड़े से मूर्ति बनाया जाता है, उसी प्रकार शिक्षक बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देकर शिल्पकार के रूप में बच्चों के भविष्य को गढ़ते हैं। सांसद ने बच्चों को इंजीनियर, न्यायधीश, राजनेता, पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। महापौर श्रीमती हेमा देखमुख ने सभी बच्चों को लगन से मेहनत कर पढ़ाई करने और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्या से ही विनम्रता आती है, ज्ञान मिलता है, जब ज्ञान मिलता है तभी सम्मान मिलता है। प्राचार्य ने संस्था की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री भरत वर्मा, श्री रमेश पटेल, श्री शिव वर्मा, श्री राजेश श्यामकर, श्री देव शरण सेन, श्री किशुन यदु, श्री गप्पू सोनकर, श्री रघुवीर वाधवा, श्री आकाश चोपड़ा, श्री आलोक श्रोती, श्री राजेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

Spread the word