मवेशियों की तस्करी करते वाहन छोड भागे, चालक ने बताई राज

युवाओं ने वाहन को पकड़ा, पुलिस से कार्रवाई की मांग

कोरबा 07 जून। मवेशियों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कटघोरा के छुरी इलाके से संबंधित एक ऐसे ही मामले में गौ संरक्षक कमेटी के द्वारा प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन ने एक पशु चिकित्सक के विरूद्ध एक्शन लिया है। इधर पिछली रात बासिनखार इलाके में मवेशियों को अवैध रूप से वाहन में ले जाने वाले लोग भाग निकले। कुछ युवकों ने वाहन को रूकवाने के साथ चालक से पूछताछ की, जिस पर कई चीजें सामने आई। इस मामले में रजगामार पुलिस को अवगत कराने के साथ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार वाहन संख्या सीजी-10बीजी-8056 के माध्यम से अनेक मवेशियों को भूखे-प्यासे लोड कर अन्यत्र ले जाया जा रहा था। इनकी चोरी की गई या इन्हें तस्करी कर बाहर ले जाने की योजना थी, इसका पता नहीं चल सका है। बालकोनगर निवासी हेमंत साहू ने बताया कि 6 जून की रात्रि 10 बजे वह अपने दोस्त नवीन सोनी, विनय पारेकर, राहुल राठौर, मुकेश यादव के साथ बाइक से केसला -बासिनखार होते हुए बालकोनगर जा रहे थे। ग्राम बासिनखार में उपरोक्त वाहन तेज रफ्तार से जा रहा था जिसमें भैंस लोड थे। मवेशियों को अवैध रूप से ले जाने की शंका पर युवकों ने वाहन को रूकवाया। वाहन में सवार कुछ लोग उतरकर भाग गए। वाहन चालक मनीष पटेल ने बताया कि उसके साथ कृष यादव, दशरथ यादव, दिलीप यादव थे जो बालकोनगर के दैहानपारा के निवासी है। पूछताछ के दौरान बासिनखार के ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान वाहन के पिछले हिस्से में मवेशी मिले जो काफी कमजोर स्थिति में थे। इन मवेशियों को खरीदने और रात्रि में इस तरह से ले जाने को लेकर पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब चालक नहीं दे सका। उसने ऐसे किसी कागजात से भी इंकार किया। रजगामार पुलिस और डॉयल 112 को सूचना देने के बाद टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में संबंधितों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। ध्यान रहे जिले में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के कुछ इलाकों से पशु तस्करी करने की सूचनाएं लंबे समय से आ रही है जिनमें झारखंड का गिरोह सक्रिय है।

Spread the word