23वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में अथर्व की होगी भागीदारी

कोरबा 14 दिसम्बर। रायगढ़ में आयोजित इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन गेम में बिलासपुर संभाग के 14, 17 व 19 अंडर वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया। कोरबा के बालको डीपीएस से अंडर 14 के कुल 5 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से तीन छात्रों का चयन 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो जगदलपुर में 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा। अंडर 14 वर्ग के तीनों छात्र का चयन एथलेटिक्स के लिए हुआ है। कक्षा आठवीं के दो छात्र अथर्व अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल का चयन 200, 400 मीटर एवं बाधा दौड़ व सार्थक चंद्र पिता रमेश कुमार चंद्रा का चयन 400 व 600 मीटर रेस में हुआ है।

वहीं कक्षा 9वीं का छात्र शौर्य कुमार पांडे पिता सुबोध पांडे का चयन शॉट फुट 4 किलो में हुआ है। संभाग से कुल आठ छात्र चयनित हुए हैं। ये सभी छात्र 5 से 8 अक्टूबर तक जगदलपुर में आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। डीपीएस बालको के प्राचार्य कैलाश पवार, खेल शिक्षक संजय बरेट व शिक्षक शुक्ला ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

Spread the word