एड्स जागरूकता पखवाड़ा पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
कोरबा 14 दिसम्बर। आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता पखवाड़ा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. नागज्योति मेडिकल ऑफिसर, श्रीमती ज्योत्सना पैंकरा, जिला प्रबंधक (शहरी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, कोरबा, श्रीमती हर्षा ताम्रकार जिला सलाहकार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, कोरबा एवं प्रकाश दास सलाहकार, ए.आर.टी. मेडिकल कॉलेज, कोरबा ने एड्स एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर कु.प्रिया राजपूत, बी.एस.सी तृतीय वर्ष ने इस विषय पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस जागरूकता पखवाड़े के माध्यम से हम एड्स बीमारी के बारे में जागरूक करना और एचआईवी ध् एड्स से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को शिक्षित करना आवश्यक है। महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी प्रकाश साहू ने बताया कि इस वर्ष लेट्स कम्युनिटी लीड्स थीम पर एड्स जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज व्याख्यान माला का कार्यक्रम रखा गया है।
आज के इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में डॉ. नागज्योति, मेडिकल ऑफिसर ने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशींसी सिंड्रोम) एक खतरनाक महामारी है जो एचआईवी (मानव इम्यूनोडेफिशींसी वायरस) के कारण होती है। यह महामारी शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट करती है और इससे प्रभावित होने वाले व्यक्ति को हानिकारक रोगों का सामना करना पड़ता है। श्रीमती ज्योत्सना पैंकरा प्रबंधक (शहरी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, कोरबा, ने सामाजिक बहिष्कार और भेदभाव का दंश झेलने को मजबूर एड्स रोगियों की पीड़ा को उजागर किया। श्रीमती हर्षा ताम्रकार जिला सलाहकार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, कोरबा ने एड्स जैसे गंभीर बीमारी के साथ-साथ महिलाओं में खून की कमी या एनीमिया से होने वाले खतरों के प्रति छात्राओं को सचेत किया।
प्रकाश दास सलाहकार, ए.आर.टी. मेडिकल कॉलेज, कोरबा ने एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को स्पष्ट किया। साथ ही कार्यस्थल पर एड्स पीडि़तों के लिए बनाए गए कानून के संबंध में जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेजी कुजूर ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी श्रीमती अमित सक्सेना, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार साहू, डॉ. श्रेणी दिवाकर,विभागाध्यक्ष रसायन, सहायक प्राध्यापक,श्रीमती वर्षा सिंह, श्रीमती मोनिका मिंज विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस की स्वयंसेविका कु. शैली बिंझवार के द्वारा किया गया। एनएसएस की स्वयंसेविका अमरावती,रिया पटेल, गीतानिया महंत, रोशनी उपाध्याय, निशा आदि का सक्रिय योगदान रहा।