थाना में भू-विस्थापित के साथ मारपीट मामले में एफआइआर, जमानत देने पर हटाए गए तहसीलदार

कोरबा 09 दिसम्बर। कुसमुंडा थाना के भीतर थानेदार के सामने भू-विस्थापित के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपियों को सहज ही जमानत दे देने वाले कार्यपालिक दंडाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया गया।

दूसरी तरफ इस गंभीर मामले में कुसमुंडा थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर थाने के भीतर भू-विस्थापित गोविंदा सारथी के साथ मारपीट करने वाले उमेंद्र सिंह तोमर, तेज प्रताप, कमलेश, शैलू सिंह व अन्य के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 353, 147, 149, 186 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक इन सभी के विरुद्ध कल ही धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी थाना में की गई थी और आरोपियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी, दीपका के समक्ष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। थाना के भीतर थानेदार के सामने दबंगई दिखाते हुए की गई मारपीट के मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर आरोपियों को जमानत दे दी गई। इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर तहसीलदार दीपका को प्रशासनिक व्यवस्था दृष्टिकोण से हटा दिया है।

Spread the word