रेत व गिट्टी का अवैध परिवहन करते चार वाहन जब्त
कोरबा 09 दिसम्बर। गौण खनिज परिवहन में संलिप्त अलग-अलग स्थानों से चार वाहनों को जिला खनिज विभाग ने जब्त करते हुए थाना चौकी में अभिरक्षा के लिए रखा है। खनिज अधिनियम के तहत वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध उत्खनन व परिवहन के मामलों में औचक कार्रवाई से खनिज माफियाओं हड़कंप मच गया हैं।
जिले में गौण खनिज के अवैध परिवहन व खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले में एक मात्र रेत घाट का संचालन कटघोरा में हो रहा है। आदर्श आचार संहिता के कारण घाटों के नए सिरे से संचालन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। पर्याप्त मात्रा में घाट संचालन नहीं होने की वजह जिले के अघोषित नदी घाटों रेत की चोरी हो रही है वहीं मुरूम और गिट्टी का भी अवैध परिवहन बढ़चढ़ कर हो रहा। शुक्रवार जिला खनिज न्यास की टीम ने इस पर लगाम कसने के लिए औचक कार्रवाई शुरू की। इस दौरान रेत के अवैध परिवहन में लगाए गए तीन ट्रैक्टर व गिट्टी के अवैध परिवहन में संलग्न एक हाईवा को जब्त कर क्रमशरू उरगा, बालको नगर व दर्री थाना के अभिरक्षा में रखा गया है। सत्ता परिवर्तन के बाद खनिज विभाग ने सतर्कता शुरू कर दी है।