एनटीपीसी कोरबा के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मनाया गया गौरव दिवस
कोरबा 02 दिसम्बर। जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एनटीपीसी कोरबा सीएसआर द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। बहादुर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने हेतु भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर दिनांक 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस के रूप में यह आयोजन आदिवासी बहुल क्षेत्रों में किया गया।
एनटीपीसी कोरबा सीएसआर द्वारा एकलव्य विद्यालय छुरीकला एवं गौमुखी सेवाधाम देवपहरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें तीरंदाजी, कबड्डी, फुगड़ी, लोकनृत्य, दौड़, कुर्सी दौड़, इत्यादि शामिल हैं। आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें स्कुली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी कोरबा प्रभात राम की गरिमामयी उपस्थिति रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा के वीरता, राष्ट्रप्रेम एवं आदिवासियों के लिए किए गये उनके योगदान को याद किए एवं सभी को उनके द्वारा बताए गये आदर्शो का अनुसरण कर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किए। कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा सीएसआर के अधिकारीगण, स्कुलों के प्राचार्य, शिक्षक, सरपंच एवं ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।