एटक की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
कोरबा 27 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक मुड़ापार एटक कार्यालय कोरबा में पूर्व जिला सचिव दीपेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि 6 व 7 जून को राज्य परिषद की बैठक जगदलपुर छत्तीसगढ़ में हुआ था। जिसमें राष्ट्रीय लीडर कृष्णकांत पंडा, डॉ के नारायणन उपस्थित थे। बैठक में कोरबा जिले की जनसमस्याओं को राज्य पार्टी को अवगत कराया गया।
जिला परिषद में चर्चा उपरांत कई निर्णय लिए गए। कामरेड राममूर्ति दुबे के केस में पार्टी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा। कोरबा विधानसभा के चारों सीटों पर चुनाव लडऩे पर चर्चा हुई। पार्टी कोष संग्रह जुलाई में किया जाएगा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बैठक कर कमेटी बनाया जाए एवं रामपुर विधानसभा की जिम्मेदारी के आर चौहान और केस राम मन्नेवार को दिया जाए। गेवरा, दीपका, ढेलवाडीह, कुसमुंडा, बलगी क्षेत्र के लिए एक साथ बैठक किया जाए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा का बैंक खाता खोलने का निर्णय हुआ। इस बैठक में पूर्व जिला सचिव एम एल रजक जिला सहायक सचिव अनूप कुमार सिंह, सहायक जिला सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा, राकेश शर्मा, एसके प्रसाद, सुबोध सागर, डी के डडसेना, आर के पांडे, राममूर्ति दुबे, एनके दास, सुभाष सिंह, विजयलक्ष्मी चौहान, प्रेमा मार्गो उपस्थित थे।