डीएमएफ की राशि का बंदरबाट कर बाटें गए कम्बल, मामले की हो जांच – बद्री अग्रवाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने आज कोरबा जिलाधीश से मुलाकात कर जिला खनिज न्यास मद से जनपद पंचायत कटघोरा, पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में बांटे गए कंबलों की राशि में बंदरबांट की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की हैं, इसकी प्रतिलिपि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को भी सौंपी गई हैं |
युवा नेता बद्री अग्रवाल ने कहा कि जिला खनिज न्यास मद द्वारा सत्र 2020-21 एवं 2021- 22 में जनपद पंचायत कटघोरा, जनपद पंचायत पाली, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कंबलों का वितरण किया गया है, जो कंबल वितरित किये गए है वे एकदम दोयम दर्जे का है साथ ही साथ कंबल वितरण के मामले में पांच उंगली घी की कहावत चरितार्थ हो रही है, कांग्रेसी नेताओं के द्वारा कंबल वितरण की राशि को बंदरबांट किया गया है जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ, अधिकारियों की भी मिलीभगत है यूं तो DMF मद की बेवजह खर्चों की शिकायत प्रतिदिन आती है परंतु गरीबों के हक पर डाका डाल कर अपने घर भरने की के लिए यह कार्य किया गया है जो कि अत्यंत निंदनीय है , उक्त मामले के निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंदरबांट की गई राशि की रिकवरी की जाए, साथ ही साथ शासन के पैसे का दुरुपयोग करने का अपराध पंजीबद्ध करते हुए अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करने की कृपा करें |