राष्ट्रीय गणित और विज्ञान दिवस पर छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
कोरबा 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवम राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद नईदिल्ली द्वारा प्रायोजित एवम जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित और विज्ञान दिवस का आयोजन सीपेट स्याहीमुड़ी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गणित एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन एतात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एसाइंस क्विज,पोस्टर प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर और हाई स्कूल स्तर पर संपन्न हुआ। निर्णायक की भूमिका में जयश्री माहुलीकर प्राचार्य घुड़देवा एवं मंजू तिवारी प्राचार्य दादर खुर्द उपस्थित थी। विज्ञान दिवस पर शिक्षकों का भी तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता रखा गया जिसमे शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के संबंध में जिला समन्वयक डॉ फरहाना अली ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में गणित और विज्ञान के प्रति अभिरुचि में वृद्धि होती है और वे नवाचार की ओर अग्रसर होते हैं ।वहीं जिला समन्वयक कामता जायसवाल ने कोरोना काल के बाद मिशन एलओसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए बच्चों की अंतर्मुखी प्रतिभा को बढ़ाने के लिए ड्राइंग, पेंटिंग, भाषण,पोस्टर प्रतियोगिता की महती भूमिका पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आदित्य साहू, द्वितीय भूमिका साहू, तृतीय ममता प्रजापति एक्विज प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर पर प्रथम साहिल कुमार साहू ए द्वितीय कृतिका तारले, तृतीय आयुष साहू , हायर सेकेंडरी में प्रथम आदित्य साहू, द्वितीय दीपक तंबोली ,तृतीय भूमिका साहू ,विज्ञान मॉडल माध्यमिक स्तर पर प्रथम अमत्र्य चंद्रा, द्वितीय आकृति कंवर कस्तूरबा कोरबा,तृतीय रागिनी यादव, विज्ञान मॉडल हाई स्कूल प्रथम रवि सोनी,द्वितीय प्रीति यादव, तृतीय रोशनी राजपूत अलका कंवर चैतमा, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथमं रोशनी पटेल, द्वितीय अर्पिता घुड़देवा, तृतीय रुचि साहू, माध्यमिक स्तर पर प्रथम अर्पणा, द्वितीय दीक्षा राज, तृतीय लहर साहू, गणित मॉडल प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर प्रथम परिणीता, द्वितीय हर्षिता राठिया, तृतीय पीयूष कुमार खाडिया एहायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम कृष कुमार, द्वितीय मानसी श्रीवास, तृतीय संजना यादव रहीं। शिक्षकों के तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सीमा पटेल, द्वितीय किरण दुबे, तृतीय नन्दिनी जायसवाल रही। समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पा बघेल,लखनलाल धीवर,रजनीश पाण्डेय एवम सिपट के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग रहा।