देश में आज @ कमल दुबे
*गुरुवार, माघ, शुक्ल पक्ष, द्वादशी विक्रम संवत २०७९ तद्नुसार दो फरवरी सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• गुवाहाटी में होटल रैडिसन ब्लू में दो दिवसीय, जी20, सस्टेनेबल फाइनेंशियल वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी शुरू
• राजस्थान के जोधपुर में तीन दिवसीय पहली G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक होगी शुरू
• पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जालंधर सिटी स्टेशन से वाराणसी के लिए एक ट्रेन को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
• राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा, जयपुर में राज्यपाल के अभिभाषण का देंगे जवाब
• दिल्ली उच्च न्यायालय 2020 के उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से संबंधित दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा कथित घृणास्पद भाषणों से संबंधित याचिकाएं भी शामिल हैं और केंद्र से यह बताने के लिए कहा गया है कि क्या विचाराधीन भाषण सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कार्यवाही का विषय हैं
• झारखंड उच्च न्यायालय धनबाद अग्निकांड मामले की सुनवाई करेगा जिसमें 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी
• कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में पांच व्यक्तियों और सात कंपनियों के खिलाफ ईडी द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेना है या नहीं, यह तय करेगी दिल्ली की एक स्थानीय अदालत
• 25वां वार्षिक राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास (एनएचआरडी) सम्मेलन हैदराबाद में शुरू होगा, इसमें 1,000 से अधिक प्रतिनिधि और 110 विशेषज्ञ वक्ता लेंगे भाग
• श्री रामानुजाचार्य के 108 दिव्य देश ब्रह्मोत्सवम के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 2 फरवरी से 12 फरवरी तक मुचिंतल के जीयर आश्रम में समता कुंभ-2023 का आयोजन किया जाएगा
• पुणे फिल्म फाउंडेशन और महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित 21वां पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव थिएटर अकादमी के ललित सकल कलाघर, मुकुंदनगर में शाम 5:30 बजे होगा शुरू
• मैसूर में तीन दिवसीय कदम्बा राज्य स्तरीय एकल महिला रंगमंच महोत्सव होगा शुरू
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी नागपुर पहुंचेंगे, जहां वे 5 दिनों तक लेंगे प्रशिक्षण
• दक्षिण अफ्रीका महिला T20 में त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला, पूर्वी लंदन में शाम 6:30 बजे होगा शुरू
• 71वां सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुवाहाटी, असम में होगा शुरू
• विश्व आर्द्रभूमि दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729