जमीन विवाद: चचेरे भाई ने स्कार्पियो से वाहन, मकान को मारी टक्कर

कोरबा 24 जनवरी। हरदीबाजार के खम्हरिया गांव में आजू-बाजू रहने वाले चचेरे भाईयों के बीच जमीन विवाद हो गया, जिसके बाद एक भाई ने स्कार्पियो दौड़ाते हुए घर के आसपास खड़े वाहनों समेत साइकिल व मकान को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ग्रामीण दहशत में रहे। देर रात स्कार्पियो जल गई तो दोनों भाई ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया।

हरदी बाजार थाना अंतर्गत खम्हरिया में निवासरत सुनील कुमार केंवट 27 और वीरेंद्र केंवट 38 चचेरे भाई है। उनके बीच जमीन विवाद चल रहा है। रविवार की रात 10.30 बजे सुनील अपनी स्कार्पियो में वहां पहुंचा। जो गाली-गलौच करने लगा। वीरेंद्र ने वहां आकर उसे समझाने की कोशिश की तो उनके बीच कहासुनी हो गई। सुनील ने अपनी स्कार्पियो को गली में फिल्मी स्टाइल से तेजरफ्तार में चलाते हुए घर के सामने गली में खड़ी 2 बाइक, 1 साइकिल व 1 चार पहिया वाहन समेत एक मकान को ठोकर मार दी। वह खासकर चार पहिया वाहन को निशाना बना रहा था, जिसे बार-बार ठोक रहा था। जिससे गांव में लोगों के बीच दहशत मची रही। लोग घरों के अंदर दुबके रहे। घटना के बाद सुनील वहां से भाग निकला। दूसरी ओर वीरेंद्र हरदीबाजार थाना पहुंचा। जहां उसने सुनील द्वारा स्कार्पियो से वाहनों व मकान को ठोकर मारते हुए दहशत मचाने की जानकारी दी। सोमवार की सुबह सुनील ने हरदीबाजार चौकी पहुंचकर वीरेंद्र पर स्कार्पियो को आग लगाने का आरोप लगाया। दूसरी ओर वीरेंद्र ने घटना के बाद थाना जाने और वापस पहुंचने पर स्कार्पियो में आग जलता नजर आने की बात कहते हुए सुनील पर ही खुद के वाहन को आग लगाने का संदेह जताया। हरदीबाजार थाना प्रभारी मयंक मिश्रा के मुताबिक मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

Spread the word