एलिवेशन एपिकॉन 2023 में शामिल होंगे डॉ आशीष
कोरबा 05 जनवरी। डॉक्टर के सबसे बड़े एलिवेशन अफ्रीकन 2023 का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में गुजरात के अहमदाबाद में हो रहा है कोरबा के डॉक्टर आशीष अग्रवाल इसमें डायबिटिक फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। सम्मेलन में देश-विदेश के 8000 डॉक्टर शामिल होंगे। कोरबा डायबिटीज एंड कार्डियो सेंटर के डायरेक्टर आशीष पिछले कई वर्षों से मरीजों को सेवाएं देने में लगे हुए हैं। उन्होंने अपने चिकित्सा संस्थान में कई संसाधन उपलब्ध किए हैं और इसके माध्यम से लोगों की बीमारी को डायग्नोज करने के साथ आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में एमडी एंड डायबिटीज के डिग्री बेंगलुरु कर्नाटक से पूरी की निमहंस नारायण श्री देवला बेंगलुरु नमक संस्थान में काम किया है। उनके 8 शोध पत्र नेशनल और इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। वर्तमान में थायराइड के उपचार इंटरनेशनल में शोध प्रकाशित हुआ है और इसके माध्यम से कई पहलुओं को परिभाषित करने की कोशिश की गई है। डॉक्टर देश.विदेश के विभिन्न संस्था रिसर्च सोसायटी आफ डायबिटीज इन इंडिया अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियंस भारत ब्रांच के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि अनियमित दिनचर्या और कई प्रकार के कारणों से लोग डायबिटिक हो रहे हैं और इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उनके सामने पेश आ रही हैं। कोरबा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अग्रवाल ने बताया कि विदेश में होने वाले एमडी डॉक्टर के सम्मेलन में भागीदारी से ना केवल ज्ञान वर्धन होगा बल्कि इसका लाभ आने वाले दिनों में कोरबा क्षेत्र की जनता को भी प्राप्त होगा।